किशनगंज, सितम्बर 20 -- पोठिया। निज संवाददाता तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तैयबपुर स्थित महानंदा फुलबाड़ी छठ घाट के दो सीढ़ियों पर पानी की तेज धार बह रही है। निचली महानंदा केंद्र जल आयोग की सूत्रों के मुताबिक महानंदा नदी का जल स्तर बढ़ा है लेकिन खतरे के निशान से नीचे है। हांलाकि पोठिया अंचलाधिकारी मोहित राज ने लोगों से अपील की है की लोग घबराए नहीं,पोठिया में नदियों की जल स्तर पर प्रशासन की पैनी नजर है। दरअसल पिछले एक पखवारे से क्षेत्र में नदियों का जल स्तर रुक-रुक कर बढ़ घट रहा है। बताते चले कि महानंदा नदी का जल स्तर डेंजर लेवल पर होते ही प्रखंड के कई गांवों ढाकपाड़ा,केलाबाड़ी,गिल्हाबाड़ी,बारापोखार,कालियागंज आदि गांवो तक नदी का पानी प्रवेश कर जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...