लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। सुंदरकांड पाठ के साथ बुधवार को श्री राम लीला समिति, महानगर में रामलीला मंचन का पूर्वाभ्यास प्रारंभ हुआ। इस रामलीला के 60 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। पाठ के पूर्व समिति के उपाध्यक्ष नवीन पांडे ने पत्नी के साथ श्री गणेश जी का पूजन किया। समिति के नवनियुक्त महासचिव गिरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन 26 सितंबर से प्रारंभ होकर 3 अक्तूबर तक होगा। समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि इस वर्ष प्रसिद्ध रंगकर्मी महेंद्र पंत रामलीला का निर्देशन और सह निर्देशक की भूमिका में हरिश्चंद्र लोहुमी रहेंगे। इस अवसर पर ललित मोहन जोशी, बीपी पांडे, संजय श्रीवास्तव, दीपक पांडे दीनू, केसी उपाध्याय, हेम पन्त, महेन्द्र पन्त, हरीश लोहुमी, हेमा जोशी, भावना लोहानी, सुजाता शर्मा, फाल्गुनी लोहुमी,भारती पांडे समे...