मुरादाबाद, मई 11 -- मानसून आने में करीब डेढ़ माह का समय है। नगर निगम द्वारा जर्जर भवनों का सर्वे कराया जाना शुरू कर दिया गया है। महानगर में कांग्रेस दफ्तर समेत 92 भवन जर्जर हो चुके हैं। निगम द्वारा सभी लोगों को नोटिस देने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। समय रहते जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी महानगर में बड़ा हादसा हो सकता है। निगम अधिकारियों के मुताबिक सर्वे का कार्य अभी जारी है। बरसात से पहले जर्जर मकानों की संख्या का ग्राफ बढ़ सकता है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि मकान स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई की जा चुकी है। सभी को मरम्मत का कार्य कराने को कहा गया है। इसके बाद भी मरम्मत नहीं कराई जाएगी तो निगम आगे की कार्रवाई करेगा। नगर निगम के रिकार्ड में सिर्फ 92 भवन जर्जर की श्रेणी में हैं, वहीं दूसरी ओर शह...