मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा, श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में पशु कटान (गोवध) की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसे न्यायालय की अवमानना व धार्मिक छवि को पहुँचाने वाला बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है। जिलाधिकारी भेजे पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा कुछ विशेष क्षेत्रों का चिन्हांकन कर पवित्र क्षेत्र घोषित करते हुए मथुरा में मांस-मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित जनहित याचिका की सुनवाई में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से मात्र 200 मीटर की दूरी पर संचालित एक मात्र पशु-वधशाला को भी यमुना जल को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बंद कराया जा चुका है। इसके बाद जनपद में कोई भी वैध पशु-वधशाला अस्तित्व में नहीं है...