रांची, नवम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । कांग्रेस की चुटिया प्रखंड कमेटी ने रविवार को रांची महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. कुमार राजा का नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव ने किया। बैठक में शामिल वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत शुक्ला ने एकजुट होकर बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर जोर दिया। इस मौके पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने चुटिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी को हस्ताक्षर अभियान में किए गए उत्कृष्ट कार्य पर बधाई दी और आगे संगठन को मजबूत करने के विषय में दिशा निर्देश भी दिए। सभी नेताओं ने राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र का रक्षक बताते हुए कांग्रेस को म...