कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, एक संवाददाता। एक बार फिर जिले में नदी का पानी उफान पर है । गंगा कोसी बरंडी नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। जिसके कारण निचले इलाके में नदी का पानी धीरे-धीरे फैलने लगा है। इस कारण से तटबंध और नदी के बीच रहने वाले लोगों के बीच एक बार फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है । हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता का मानना है कि तीन से चार दिन तक नदी का जलस्तर में वृद्धि होगी । मगर पूर्व की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के अप स्ट्रीम में इलाहाबाद में 24 घंटे में 26 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है । पटना के गांधी घाट,दीघा हाथीदह और मुंगेर में नदी का जलस्तर बढ़ रहा है । लेकिन बढ़ाने की स्थिति नदी के अप स्ट्रीम में धीमी है । उन्होंने यह भी बताया कि इलाहाबाद के आसपास नदी का पानी स्थिर हो गया है । ...