कटिहार, सितम्बर 21 -- आजमनगर, एक संवाददाता। महानंदा नदी पिछले 24 घंटे में फिर से खतरे खतरे के निशान को पार करते हुए ऊपर बह रहा है। इस बाबत महानंदा बांध के भीतर बसे लोगों के लिए फिर से आवागमन में परेशानी बढ़ने लगी है। महानंदा बांध के भीतर बसे गांव बैरिया के लोगों को मुख्यमंत्री सड़क पर घुटनों भर पानी पार करते हुए आवागमन करना अब मजबूरी हो गया है। महानंदा नदी के घटने बढ़ने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो ग्रामीणों को गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। गांव के मोहम्मद परवेज आलम निसार शराफत अख्तर आदि सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि महानंदा नदी का पानी कब बढ़ जाएगा तथा कब घट जाएगा यह कहना काफी मुश्किल है। महानंदा बांध के भीतर बसे लोगों को हर वक्त अलर्ट रहना पड़ता है। महानंदा विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि महानंदा का पानी घटकर डें...