किशनगंज, जुलाई 3 -- किशनगंज संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के मंझौक गांव में महानंदा नदी में डूब कर एक बच्चा लापता हो गया। उक्त बच्चा बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के कानकी बस्ती का रहने वाला बताया जाता है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश में डूब गई। किशनगंज सदर अंचल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। वहीं लापता बच्चे के बंगाल का होने के कारण चकुलिया थाने की पुलिस भी सहयोग को लेकर मौके पर पहुंची थी। बताया जाता है की लापता बच्चा अपने पांच दोस्तों के साथ महानंदा नदी में नहाने पहुंचा था। उसके साथ के कुछ दोस्त नहाकर वहां से निकल गए। लेकिन उक्त बच्चा गहरे पानी में डूब गया। जब उक्त बच्चा घर वायस नहीं पहुंचा तब घर वालों को चिंता होने लगी। बाद में दो दिन बाद बुधवार को परिजनों को पता चला कि वह मंझौक गांव में महानंदा नदी मे...