किशनगंज, अक्टूबर 8 -- पोठिया। निज संवाददाता रविवार को अचानक महानंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से पोठिया प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी के किनारे पर बसनेवाले कई गांवों में महानादा का पानी प्रवेश कर गया था। लेकिन दूसरे ही दिन सोमवार से नदी का जल स्तर घटने लगा तथा गांवो में प्रवेश हुए पानी भी नीचे उतर गया था। फिलहाल नदी का जलस्तर पूर्व की स्थिति में आ गई है। नदी का जलस्तर धीरे धीरे पूर्व की भांति आ जाने से नदी के किनारे बसने वालों की जान में जान आई है तो वहीं प्रशासन भी राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...