किशनगंज, दिसम्बर 12 -- ठाकुरगंज (किशनगंज), निज संवाददाता। कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर किशनगंज और प. बंगाल की सीमा पर स्थित गलगलिया रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को महानंदा एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिए की ब्रेक बाइंडिंग से अचानक धुआं उठते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, रेलकर्मियों की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी घटना टल गई। ट्रेन संख्या 15483 महानंदा एक्सप्रेस के चक्के में ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लग गई। आसपास मौजूद गार्ड और स्थानीय लोगों ने सबसे पहले धुआं उठते देखा और तुरंत इसकी सूचना ट्रेन चालक तथा रेलवे अधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रेन को गलगलिया स्टेशन के निकट रोका गया और डिब्बे में मौजूद अग्निशामक यंत्रों की सहायता से आग बुझाई गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान रेलखंड...