रिषिकेष, अगस्त 10 -- खदरी चोपड़ा फार्म में रविवार को आयोजित 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के दसवें दिन की कथा में भगवान शिव की विभूतियां, लीलाएं तथा भक्तों को दिए गए वरदानों का विस्तृत वर्णन कथा व्यास ने रसपान कराया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा व्यास शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा भगवान शिव केवल देवताओं के ही नहीं, बल्कि सभी जीवों के रक्षक हैं। उन्होंने बताया मृकंड ऋषि के पुत्र मार्कण्डेय को अल्पायु का शाप था। वे केवल 16 वर्ष जीवित रह सकते थे। जब यमराज उन्हें लेने आए तो मार्कण्डेय ने भगवान शिव के लिंग का आलिंगन कर लिया और महामृत्युंजय मंत्र का जप किया। शिवजी प्रकट हुए, यमराज को रोका और वर दिया कि तुम सदा 16 वर्ष के ही रहोगे और मृत्यु तुम्हारे पास कभी नहीं आएगी। उन्होंने कहा एक गरीब प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाता था, भले ही उसके पास और...