अंबेडकर नगर, जून 19 -- सद्दरपुर। टांडा नगर के मोहल्ला कस्बा पूरब में स्थापित प्रसिद्ध नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की तैयारियां जोरों पर है। मंदिर की भव्य सजावट, भगवान भोलेनाथ का अलौकिक श्रृंगार के साथ-साथ विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन, आरती के उपरान्त व विशाल भंडारे का आयोजन पूर्व की भांति किया गया है। व्यवस्थापक विजय कुमार मौर्य ने मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून सोमवार को मंदिर का स्थापना दिवस धार्मिक वातावरण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के भव्य सजावट के साथ भगवान भोले शिव का परम्परागत श्रृंगार होगा। धार्मिक अनुष्ठान के मध्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन, अभिषेक, आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें साधु संतों के अल...