वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी। संकटमोचन मंदिर में श्रीराम विवाह पंचमी महोत्सव के तहत चल रहे मानस सम्मेलन के आठवें दिन मंगलवार को मिथिला के जगद्गुरु विष्णुदेवाचार्य महाराज ने कहा कि बनारस का एक नाम आनंद वन भी है, दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रस राम नाम में है जिसका पान देवाधिदेव महादेव सदैव करते है। उन्होंने कहा कि इस रस का पान करने वाले महादेव जहां विराजमान है वह भूमि सदैव आनंद में रहती है इसलिए यह आनंद वन भी कहलाती है। प्रतापगढ़ के पं. दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रावण के जीवन में सबकुछ था लेकिन उसने प्रभु श्रीराम को महत्व नहीं दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि उसके शव का संस्कार करने वाला तक कोई नही बचा। सम्मेलन में प्रमोद चौबे, श्रीश दत्त शुक्ला, आशुतोष तिवारी, रणधीर ओझा, रामकृष्ण तिवारी, उदय नारायण शुक्ला, श्यामशरण दास महाराज ने भी मानस के विविध...