वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार पर पं. श्रीकांत शर्मा बालव्यास ने 22 तीर्थों के जल एवं 501 लीटर दूध से नर्वदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया। यह अनुष्ठान श्रीश्याम मंडल ट्रस्ट एवं श्रीकाशी सत्संग सेवा समिति की ओर से महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में चल रही आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन हुआ। रुद्राभिषेक के लिए जिन 22 तीर्थों का जल प्रयुक्त किया गया उसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार, रामेश्वरम्, गंगोत्री, नर्मदा, गोमती, पुष्कर, मंदाकिनी, प्रयागराज संगम, गंगा सागर, लोहा बिरजी, अलखनंदा, नर्मदा और काशी का गंगाजल, महामृत्युंजय महादेव स्थित धन्वंतरि कूप का जल मुख्य रूप से शामिल रहा। रुद्राभिषेक के बाद महादेव को 11 हजार बिल्वपत्र अर्पित किए गए। सुबह 10 बजे सबसे पहले आचार्य वेंकटरमण घनपाठी के आर्चायत्व में 1...