जमुई, अक्टूबर 9 -- खैरा। निज संवाददाता खैरा चौक स्थित महादेवी लक्ष्मी मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार की देर रात हुई। जैसे ही पट खुला कि प्रतीक्षारत श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण में पहुंचे और लोगों ने उनका दर्शन किया। मान्यता है कि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना श्रद्धा और आस्था के साथ करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। माता लक्ष्मी धन धान्य वैभव और समृद्धि की महादेवी है। खैरा में विगत 3 दशकों से लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है। माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से ही मानव प्राणियों को सभी कार्यो में सफलता और अन्न एवं धन जैसी संपदा प्राप्त होती है। एक महीना बाद भी नहीं हुआ गबन के आरोपी गिरफ्तार दोनों समिति पर है करीब 1.55 करोड़ का आरोप डंुडो नर्मदा पैक्स पर 88 लाख 125 रुपए वहीं लखनपुर पैक्स के पास 67 लाख 70 हजार 400 र...