चक्रधरपुर, अगस्त 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। शनिवार को महादेवशाल मंदिर में पूजा करने गये दो अलग अलग व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाईक मालिकों द्वारा गोईलकेरा थाना में लिखित शिकायत की गई है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के इतबारी बाजार निवासी आशीष कुमार पांडेय और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के गोईलकेरा बाजार निवासी संजय कुमार पांडेय शनिवार की सुबह करीब दस बजे पूजा करने के लिए गोईलकेरा थाना क्षेत्र के महादेवशाल मंदिर में पूजा करने के लिए गये थे, दोनों ने अपनी अपनी बाईक मंदिर के बाहर खड़ी की थी और पूजा कर लौटा तो देखा कि बाईक गायब है, इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो गोईलकेरा थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...