चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- गोईलकेरा। गोईलकेरा के प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में चौथी सोमवारी के मौके पर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने बताया कि रविवार तीन अगस्त और सोमवार चार अगस्त को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भंडारे का आयोजन होगा। पिछले साल भी यूथ कांग्रेस ने शिविर लगाकर महादेवशाल धाम में खिचड़ी भोग आदि का वितरण किया था। इस बार यह आयोजन दो दिनों के लिए होगा। जिसमें श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और भोग आदि का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...