दरभंगा, जून 13 -- मनीगाछी। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में प्रखंड आपूर्ति विभाग , प्रखंड कल्याण विभाग एवं डॉ० भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलितों की सर्वांगीण उन्नति के लिए महादलित विकास मिशन के तहत प्रखंड के सभी 123 महादलित टोला में शिविर लगाकर लाभ से वंचित लोगों को 22 विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर के माध्यम से किए गए चयन के लिए किये गए सर्वे कार्यों की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान महादलितों की सर्वांगीण उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गए सर्वे कार्य में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की उदासीनता से योग्य लोगों को वंचित किये जाने का मामला सामने आने पर उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल न...