जमुई, अप्रैल 28 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता प्रखंड के जिस नजारी पंचायत के कुछ गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था किया गया था। आज की तिथि में वैसे गांव में शुद्ध पेयजल की किल्लत बनी है। जिसका कारण पेयजल का आपूर्ति नहीं किया जाना बताया जाता है। एक दशक पूर्व नजारी पंचायत के दलित,महादलित और अन्य कोटि के गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था किया गया था। जिस पर लाखों रुपये खर्च किए गए। वैसे गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाया गया। पानी बहाव की दिशा बदलने के लिए जगह-जगह जंक्शन बनाया गया। लेकिन रख-रखाव के अभाव में अभी मृत प्राय पड़े हैं। महादलित टोला हरमा पहाड़ी, टेंगहरा, सनखपरी गांव में पेयजल आपूर्ति बंद है। वैसे टोला के ग्रामीण पेयजल की व्यवस्था सौ से पांच सौ मीटर दूर से करते हैं। जिसके लिए उसे काफी समय लगता है। अगर व...