बेगुसराय, अप्रैल 7 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग के निर्देश पर महादलित मुहल्लों में शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर शिक्षा से वंचित छात्रों की तलाश कर नामांकन कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय इब्राहिमपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरैपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर कचहरी,माध्यमिक विद्यालय सिहमा, माध्यमिक विद्यालय मटिहानी, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हुलासी टोला, मध्य विद्यालय शाहपुर समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने महादलित टोला में नामांकन अभियान चला बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने को प्रेरित किया। अभियान में शिक्षक दिलीप कुमार, मुरलीधर सदा, राजनारायण चौरसिया समेत दर्जनों शिक्षक महादलित मुहल्लों में घूमते देखे गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...