औरंगाबाद, मार्च 7 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दलित- महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन को लेकर एक बैठक बीडीओ मो. जफर इमाम की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। दलित महादलित टोला में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कैंप लगाया जाना है, जिसे लेकर बैठक में चर्चा की गई। राशन कार्ड,आधार कार्ड, जन्म पंजीयन, आवास, पेयजल व्यवस्था आदि से लोगों को जोड़ना है। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषु राज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, जीवीका बीपीएम अरुण कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...