लखीसराय, मई 16 -- प्रकाश मंडल, चानन। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना चानन प्रखंड के भलूई पंचायत के महादलित टोला कुराव में फ्लॉप साबित हो रहे है। गर्मी के सीजन में लोगों को पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है। मौसम तल्ख होने के कारण घर में लगे चापाकल पानी देने में अक्षम साबित हो रहे है। कुंआ का लेयर भी नीचे चला गया है। सरकार द्वारा लोगों तक पेयजल आपूर्ति के लिए चार साल पहले नल-जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना की दुर्दशा किसी से छुपी हुई नहीं है। इस योजना को धरातल पर लाने की बजाए सरकार के नुमांइदे राशि के बंदबांट में लगे रहे, जिसका परिणाम है कि लोगों को मन माफिक पानी नहीं मिल पा रहा है। पीएचईडी विभाग की उदासिनता से लोगों को निराशा हाथ लगी है। आम लोग इसे सरकार की विफलता बता रहे है। वार्ड नंबर 05 महादलित टोला कुराव व रमलबीघा मे...