अररिया, जून 18 -- भरगामा, ए.सं.। भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी सचिव आनंदी राम ने की। धरना में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भाकपा माले के जिला सचिव रामविलास यादव ने अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा और सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। बताया कि प्रमुख मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना में कुशमौल पंचायत वार्ड संख्या चार की मंजुला देवी, पति महेंद्र दास का आवास गबन कर लिया गया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। कुशमौल पंचायत वार्ड संख्या तीन के महादलित परिवारों की जांच कर उन्हें पांच डिसमिल जमीन और पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए। मौजहा वार्ड संख्य...