भागलपुर, जून 3 -- खरीक बाजार के पंडित टोला में सोमवार को महात्मा संतराम बीए का स्मृति दिवस एक समारोह आयोजित कर मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रह्लाद पंडित एवं संचालन राजेश पंडित ने किया। इस मौके पर मौजूद राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने लोगों को महात्मा संतराम बीए की जीवनी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि महात्मा संतराम बीए समतामूलक समाज के महान पथ प्रदर्शक थे। वह जाति प्रथा के घोर विरोधी विचारक थे, वे जाति व्यवस्था के प्रति अटूट विरोध के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...