गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन स्थित महाराणा प्रताप वाटिका में बुधवार रात मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गायन और बच्चों के स्वागत गीत से हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने प्रतिमा का अनावरण कर कहा कि यह केवल सजाने के लिए मूर्ति नहीं, बल्कि सनातन धर्म की गरिमामयी परंपरा का प्रतीक है। पार्क में ओपन जिम और सौंदर्यीकरण के अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने किया। इस मौके पर महाराणा प्रताप नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, योगराज शर्मा, डीएन कौल, ऋषि पाल गोयल, जगदीश सती, प्रभाकर गुप्ता, भूषण लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...