प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज तहसील के वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रबंध निदेशक अभिषेक यादव ने बच्चों को बताया कि महात्मा फुले ने अपनी पुस्तक गुलामगिरी के माध्यम से समाज में चेतना का संचार किया। वरिष्ठ शिक्षक राधारमण ने ज्योतिबा फुले के बारे में जानकारी बताई कि उन्होंने स्त्री शिक्षा पर बल, विधवा-पुनर्विवाह पर जोर एवं बाल-विवाह का विरोध करते हुए समाज को जागरूक किया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक लवलेश यदुवंशी ने किया। प्रधानाचार्य पारसनाथ वर्मा, मोतीलाल गौतम, महेश बहादुर, अभयराज, आलोक यादव, महेन्द्र, देवेश, सुनील, विष्णु प्रकाश, माया, खुशी, प्रदीप, अनुज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...