दरभंगा, दिसम्बर 13 -- दरभंगा। बंगाली टोला स्तिथ महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में साइंस फॉर सोसाइटी बिहार की दरभंगा इकाई द्वारा द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन हुआ। खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य हेतु प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विषय पर 7वीं से 12वीं तक के 102 छात्र-छात्राओं ने अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत कीं। निर्णायकों ने 12 बाल विज्ञानियों का चयन जिला अवॉर्डी के रूप में किया। उद्घाटन निदेशक हीरा कुमार झा, प्रो. डॉ. विद्यानाथ झा व डॉ. मनोज कुमार ने किया। निदेशक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...