मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जनहित अभियान के जिला कार्यालय में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक नरेश कुमार साहनी और संचालन मीडिया प्रभारी बीके रंजन यादव ने किया। हरिश्चंद्र प्रसाद यादव ने कहा गांधीजी के विचार ईमानदारी, प्रकृति की देखभाल और करुणा से प्रेरित थे। बेरोजगारी दूर करने के लिए उन्होंने चरखा आंदोलन चलाया। उत्तर बिहार प्रभारी दीप नारायण यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने किसानों, मजदूरों की सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का सपना देखा था। अध्यक्षता करते हुए नरेश साहनी ने कहा कि कट्टरपंथियों ने गांधीजी का यूज एंड थ्रो किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास कुमार साहनी, विजय राय, विनय कुमार, आलोक कुमार, बृजेश यादव, अनिल कुमार यादव, अभिजीत रंजन, फूलबाबू यादव, नागेंद्र र...