प्रयागराज, जनवरी 30 -- कांग्रेसियों ने गुरुवार को महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया। बालसन चौराहे पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों तथा समर्थक ने उन्हें याद किया। प्रदीप मिश्र ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का अमूल्य योगदान है, देश में दो विचारधाराएं उसी आजादी के समय से चली आ रही है। कुछ लोग देश विरोधी विचारधारा के थे, जो देश के रत्न को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आज भी उसी विचार धारा के लोगों का शासन चल रहा है, जो देश के निर्माण में कार्य न कर हिंदू मुस्लिम कर देश की अखंडता को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे लोगों से देश के लोगों को सावधान रहना होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी, विनय पांडेय, विक्रम सिंह, सौरभ चौधरी, दिलीप पटेल, राजेंद्र अग्रवाल, संतोशा नन्द महाराज, ...