गिरडीह, अक्टूबर 1 -- राजधनवार। दुर्गा पूजा के मौके पर धनवार सहित ग्रामीण क्षेत्रो में महाष्टमी के देर शाम को महागौरी पुजा एवं नवग्रहआदिहवन किया गया। इस दौरान सभी गांवो में सिरा पूजा, कुलदेवी पुजा का आराधना किया गया। मौके पर अरगाली में पंडित जनार्दन उपाध्याय के द्वारा कुल देवी पूजा व नवग्रह हवन कराया गया। वहीं मुख्य यजमान गौरी उपाध्याय ने गांव के साथ साथ क्षेत्र की कुशलता की माँ से कामना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...