संभल, अप्रैल 6 -- जनपद में शनिवार को नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घरों और मंदिरों में सुबह से ही हवन-पूजन का क्रम आरंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराकर अष्टमी व्रत खोला। शाम को जिलेभर में मंदिरों व गांवों में भजन कीर्तन व माता रानी के जागरण किए गए। जिससे पूरा माहौल माता रानी की भक्तिमय दिखाई दिया। शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालु मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की आराधना में लीन दिखे। घरों में विशेष सफाई, सजावट और व्रत-पूजन की तैयारियां की गईं। श्रद्धालुओं ने मां की आरती कर प्रसाद चढ़ाया और संकल्प के साथ पूजा संपन्न की। संभल के प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर में अष्टमी के दिन भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की...