पीलीभीत, अप्रैल 5 -- पीलीभीत। यशवंतरी मंदिर समेज जिले के सभी देवी मंदिरों में महागौरी का पूजन किय गया। नवरात्र में नौंवी से पूर्व अष्टमी पर उपवास रख कर कन्याभोज भी कराया गया। महानवमी का पर्व छह अप्रैल को मनाया जाएगा। शनिवार को श्रद्धालुओं ने नवरात्र की अष्टमी को मां महागौरी की पूजा अर्चना की। भोर में ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान भीड़ को व्यवस्थित करने को मंदिर समिति के सदस्य जुटे रहे। अष्टमी पर सुबह से लेकर रात तक मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। ललिता देवी मंदिर में सुबह भक्तों ने विधिवत माता की आराधना की। मां दुर्गा के आठवें स्वरूप का पूजन किया। माला, फूल से उनका शृंगार किया और आरती की। देवी मंदिरों में अष्टमी पर्व पर पूजन हुआ। घरों में लोगों ने महाअष्टमी का व्रत रखा और कन्या पूजन किया। कन्याओं क...