मैनपुरी, अप्रैल 5 -- चैत्र नवरात्र के 8 वें दिन मां महागौरी की आराधना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शीतला माता मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा। शनिवार को यहां सैकड़ों की संख्या में नेजा चढ़ाए गए। कस्बा और ग्रामीण इलाकों में मंदिरों और दुर्गा पंडालों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान का दौर चला। सुबह-शाम महाआरती में लोगों ने भाग लेकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। कहते हैं कि पूर्ण मन और श्रद्धा से महागौरी की पूर्जा अर्चना करने से भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है। महागौरी की कृपा पाने के लिए भक्तों ने मंदिरों में अर्जी लगाई। सुबह से ही मंदिरों में माता के जयकारों की गूंज रही। नगर के शीतला देवी मंदिर पर हर रोज भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। शनिवार को लोगों ने महागौरी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके अलावा नगर के कचहरी रोड देवी मंदिर, भीमसेन मंदिर, क...