गोड्डा, जनवरी 15 -- महागामा, एक संवाददाता, महागामा ऊर्जानगर स्थित मेला मैदान में आगामी 22 जनवरी से 30 जनवरी तक श्री राम कथा जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।यह आयोजन भगवान श्री राम के अयोध्या धाम में पुनः प्रतिष्ठापन की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कथा का वाचन हरिद्वार की सुप्रसिद्ध, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य साध्वी डॉ. विशेश्वरी देवी द्वारा किया जाएगा। कथा प्रतिदिन अपराह्न 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी।आयोजन राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरूपानंद नायक एवं परियोजना प्रबंधक सतीश मुरारी के संरक्षण में संपन्न होगा। समिति के अध्यक्ष कैलाश पंजियारा, उपाध्यक्ष आशुतोष मंडल, सचिव रणजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष परशुराम सिं...