गोड्डा, मार्च 7 -- महागामा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी उत्सव के उपलक्ष्य पर श्री रामनवमी महोत्सव समिति की समिति के संस्थापक सदस्यों और पूर्व की कमेटी के सदस्यों के साथ महागामा में छोटी टोली की बैठक हुई। तय किया गया पूर्व की तरह समिति निर्माण की प्रक्रिया न होकर हर वर्ष समिति का निर्माण चुनावी चयन प्रक्रिया से आमसभा कराकर किया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव के पदों पर चुनाव किया जाएगा, जिन भी बंधुओं को इसमें सहभागी होना है इसके लिए श्री राम नवमी महोत्सव समिति के संस्थापक सदस्यों के पास आकर पूर्व में अपना नाम दर्ज करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...