पटना, जुलाई 12 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि महागठबंधन में नेतृत्व का संकट और आपसी अविश्वास चरम पर है। अपने व्यक्तिगत हित के आगे कोई भी दल समझौते को तैयार नहीं है। मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग कर रहे हैं, तो कांग्रेस और वाम दल भी अपनी-अपनी शर्तें थोपने में लगे हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि महागठबंधन के पास न नीति है, न नेतृत्व। कहा कि जिस गठबंधन के दल एक-दूसरे की मांगों को लेकर संशय में हों, वे जनता के हितों की रक्षा कैसे कर सकते हैं?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...