समस्तीपुर, जून 2 -- सिंघिया। नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता, मनमानी व भ्रष्टाचार के विरोध में रविवार को महागठबंधन नेताओं की एक बैठक पूर्व जिला पार्षद विभा देवी के आवास पर हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड सह नगर अध्यक्ष पार्थेश्वर प्रसाद सिंह ने की। बैठक में आरोप लगाया कि हाइमास्क लाइट में प्राक्कलित राशि अधिक कर 80 प्रतिशत राशि की लूट की जा रही है। वहीं आवास योजना के नाम पर 15 से 20 हजार रुपए अवैध रूप से वसूली की जा रही है। आउटसोर्सिंग में कागज पर 140 से 160 मजदूर का पैसा निकाला जाता है जबकि धरातल पर 40 से 60 मजदूर से ही काम कराया जाता है। डस्टबीन के नाम पर लाखों का गबन कर मात्र चिन्हित लोगों के बीच 40 रुपए का बाल्टिन बांट दिया गया है। तीन मंजिल मकान वाले व सरकारी नौकरी करने वाले परिवार को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा ...