मधेपुरा, नवम्बर 5 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ध्वस्त हो गया है। महागठबंधन के लोग आपस में ही एक-दूसरे को हराने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज जो नौकरी की बात कर रहे हैं वे नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि लालू-तेजस्वी ने 55 टिकट अपने समाज को दिया। मुसलमान को केवल 15 सीट ही दी। नरेंद्र मोदी ने 11 साल में 14 लाख करोड़ रुपये बिहार को दिया। आज हर जगह पुल है। डबल इंजन की सरकार में हर जगह रोड, बिजली और रोजगार के अवसर हैं। वहीं लवली आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी विकास हुआ है। 90 के दशक में सुबह घर से निकलने के बाद यह पता नहीं पता नहीं रहता था कि शाम त...