पटना, नवम्बर 5 -- कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने दावा किया है कि पहले चरण में महागठबंधन के पक्ष में माहौल बना हुआ है। 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर लोगों का पूरा भरोसा है। जनता बीस वर्षों के भ्रष्ट शासन से मुक्ति पाने को आतुर है। गुरुवार को मतदान में यह दिखेगा। 14 नवंबर को तेजस्वी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...