मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी विधानसभा के केरमा खेल मैदान में खराब मौसम और देर शाम होने के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। हालांकि, उन्होंने फोन से ही सभा को संबोधित किया। उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सभा को फोन पर संबोधित किया। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। लालू प्रसाद ने एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की। कहा कि कुढ़नी से हमने कुशवाहा जी को टिकट दिया है। उनको जीत दिलाकर पटना भेजिए। लालू प्रसाद यादव की आवाज सुनकर सभा में मौजूद भीड़ नारेबाजी करने लगी। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दो मिनट तक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा पूरा करेंगे। कहा कि मौसम बेहद खराब था, इसलिए म...