बगहा, मई 25 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता । भाकपा (माले) ने नौतन विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठक बैरिया में आयोजित की । जिसमें पार्टी को और मजबूत करने के लिए नए सदस्य बनाने पर बल दिया गया। वही ब्रांच कमिटियों के पुनर्गठन और अंचल सम्मेलन करने, बूथों पर बीएलए-2 और बूथ कमेटी बनाने और विधान सभा क्षेत्र में महागठबंधन की जीत के लिए हर तरह से पार्टी को मजबुत बनाने पर जोड दिया । वही जून को अंचल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया । बैठक में भाजपा-जद (यू) सरकार द्वारा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के सवाल से भागने, आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत करने, सभी गरीबों को पांच पांच डिसमील जमीन देने, 6 हजार से कम महीना कमाने वाले को दो-दो लाख रुपये देने, बिजली बिल माफ करने, स्मार्ट मीटर हटाने ,भूमि सर्वे पर रोक लगाने आदि मांग शामिल है। कार्यक...