पटना, नवम्बर 5 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि छह नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अगली एनडीए सरकार की मजबूत नींव रखी जायेगी। पूरा बिहार एनडीए मय हो चुका है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में हर तरफ एनडीए की लहर है। बिहार के लोग तय कर चुके हैं कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनानी है। वहीं, इस चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...