भागलपुर, जुलाई 10 -- मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गोराडीह प्रखंड के पिथना कैथा गांव के पास सड़क जाम कर दिया। चक्का जाम राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. सज्जाद आलम उर्फ भोलू के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भागलपुर-गोराडीह मुख्य सड़क पर करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा। उधर, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता सरकार के विरोध मे नारे लगाते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर हटवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...