सासाराम, जुलाई 9 -- अकोढीगोला एक संवाददाता बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक की मांग को लेकर महागठबंधन कार्यकर्त्ताओं ने बाजार स्थित आरा-कैनाल पुल पर मंगलवार को चक्का जाम किया। सड़क जाम के दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव कामता सिंह यादव, सीपीआई प्रखंड सचिव धमेन्द्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष बेशलाल सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या मे कार्यकर्ता स्थित आरा कैनाल पुल पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। लगभग दो घंटे सड़क जाम रहने से यात्रियों व राहगिरों को काफी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...