नोएडा, दिसम्बर 23 -- नोएडा सेक्टर-22 स्थित स्टेडियम में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिग के पांचवें दिन मंगलवार को कलाकारों ने लोकसंगीत से समा बांध दिया। नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ सतीश पाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक गायक अजय दीवान की प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हुई। मंगलेश डंगवाल ने जागर गीत और सिल्की बांद से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायिका आशा नेगी की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पवन सुयाल का पहाड़ी उत्पाद भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ वंदना त्रिपाठी सहित महाकौथिग की पूरी आयोजन टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में राष्ट्रगान भी आयोजित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...