गढ़वा, फरवरी 16 -- भवनाथपुर। सिंचाई विभाग के जेई बृजेश यादव, पत्नी सुषमा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने महाकुम्भ में स्नान कर लौटने के बाद टाऊनशिप स्थित अष्टभुजी मां दुर्गा मंदिर में पुजारी सत्येंद्र वैद्य की देखरेख में कथा श्रवण कर भंडारा का आयोजन किया गया। उसमें लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार की रात 9 बजे से मंदिर परिसर में 12 घंटे का अखंड कीर्तन करवाया। कार्यक्रम में कीर्तन मंडली के सदस्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम जो सफल बनाने में गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य सत्यप्रकाश यादव, कंचन कुमारी, सुषमा देवी, आशीष यादव, नन्हकू यादव, विद्यावती देवी सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...