आजमगढ़, मार्च 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्रयागराज में संगम तीरे लगे महाकुम्भ ने परिवहन विभाग पर भी अमृतवर्षा की है। महाकुम्भ में 48 दिनों के भीतर निगम को आजमगढ़ परिक्षेत्र से करीब 14.96 करोड़ रुपये की आय हुई है। सबसे ज्यादा फायदा पांच प्रमुख स्नान पर्वों पर हुआ। भीड़ ऐसी उमड़ी कि बसों के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। महाकुम्भ मेला के लिए 12 जनवरी से 28 फरवरी तक परिवहन निगम की बसें संचालित की गईं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आजमगढ़ परिक्षेत्र के सात डिपो से परिवहन निगम की कुल 465 बसें लगाई गई थीं। इस अवधि में निगम की 465 बसों ने कुल 15716 फेरे प्रयागराज के लिए लगाए। इस प्रकार से कुल 30 लाख 40 हजार 440 किमी बसें चलीं। महाकुम्भ मेला के लिए 11 लाख 24 हजार 553 श्रद्धालुओं ने निगम की बसों से यात्रा की। जिसके चलते परिवहन निगम को 14 करो...