प्रयागराज, मार्च 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला खत्म हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है। इसके बावजूद मेला क्षेत्र से सटे शहर के थानों में अभी भी मेले से जुड़ी एफआईआर दर्ज हो रही हैं। रोजाना आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु तहरीर लेकर पहुंच रहे हैं। इसमें चोरी व छिनैती के मामले अधिक हैं। जबकि कुम्भ पुलिस पहले ही मेला के दौरान 404 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। महाकुम्भ मेला में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए चोर-उचक्के भी सक्रिय रहे। श्रद्धालुओं के नकदी, मोबाइल, सोने के चेन सहित अन्य सामान की चोरी व छिनैती तक की घटनाएं हुई। मेला के दौरान कुम्भ पुलिस ने 404 मामले भी दर्ज किए। इसके बावजूद कई श्रद्धालु मुकदमा दर्ज कराने से वंचित रहे गए। अब मेला समाप्त होने के बाद दारागंज...