लखनऊ, मार्च 3 -- -मैं पुलिस के लिए सिर्फ वाह...वाह ही कहूंगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी पुलिस की पॉडकास्ट की श्रंखला के छठे एपिसोड में महाकुम्भ और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आई फिल्म अभिनेत्री पद्यश्री रवीना टंडन ने पुलिस की काफी सराहना की। आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव के साथ पॉडकास्ट में रवीना ने कहा कि देश ही नहीं पूरे विश्व से लोग आए थे। विदेशों से जो महिलाएं आई थीं, उनको भी काफी सम्मान मिल रहा था और वह जिस तरह से सुरक्षित महसूस कर रही थीं, वह भी अलग ही बात थी। उन्होंने महाकुम्भ में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को शेरनी की उपाधि दी। साथ ही अपने कई अनुभव साझा किए। रवीना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...