गंगापार, फरवरी 21 -- महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं। महाकुम्भ में हर दिन देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आ रहे हैं। इस कारण महाकुम्भ जाने वाले हर रास्ते में भीषण जाम लग गया है। अगर गौहनिया चौराहे और ओवरब्रिज की बात करें तो एक किलोमीटर आगे बढ़ने में लोगों को घंटों समय लग रहा है। शक्रवार को गौहनिया के रीवा और बांदा राजमार्ग पर भारी जाम लगा रहा। किन्तु परेशानियों के बाद भी महाकुंभ में लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा। दक्षिण और मध्य भारत से प्रयागराज बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बाहरी वाहनों को आसपास की पार्किंग के बाहर ही रोक दिया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से गौहनिया चौराहे पर रूट डायवर्ट किया है। इसके बावजूद पूरे दिन गौहनिया ओवर ब्रिज और चौराहे ...